प्रेस विज्ञप्ति
चौकी बेलगहना, थाना कोटा, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
बिलासपुर ज़िले के बेलगहना पुलिस ने मोबाइल चोरी कर उसे बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के कुल 05 नग मोबाइल, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹1,20,000 आँकी गई है, बरामद किए गए हैं।
प्रकरण विवरण:
दिनांक 14.05.2025 को चौकी बेलगहना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टेंगनमाडा निवासी धर्मेंद्र सोनी उर्फ बंधु सोनी (उम्र 55 वर्ष), चोरी का मोबाइल लेकर ग्राहक की तलाश में रेलवे स्टेशन टेंगनमाडा के बाहर बैठा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर पकड़ा गया।
पूछताछ पर आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बीते 3-4 माह में सिम्स बिलासपुर, विवेकानंद गार्डन तथा बिलासपुर-चिरमिरी ट्रेन में यात्रियों से मोबाइल चोरी कर चुका है। आरोपी ने दो मोबाइल स्वयं पेश किए, जबकि शेष तीन मोबाइल उसने अपने नाबालिक पुत्र को बेचने के लिए दिए थे।
नाबालिग की पूछताछ पर खुलासा हुआ कि उसने ये मोबाइल ग्राम टेंगनमाडा के अंशुल जान, सूरज साहू और अजय रजक को क्रमशः ₹8000, ₹6000 और ₹1500 में बेचे, और प्राप्त राशि अपने पिता धर्मेंद्र सोनी को सौंप दी। पुलिस ने तीनों खरीदारों के पास से चोरी के मोबाइल बरामद कर लिए हैं।
पूरे प्रकरण में आरोपी धर्मेंद्र सोनी के खिलाफ धारा 35(1-5) BNSS, 303, 317 BNS के अंतर्गत विधिवत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, आरोपी नाबालिग होने के कारण किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। अन्य तीन मोबाइल खरीददारों के विरुद्ध भी धारा 317 BNS के तहत सुप्रीम कोर्ट के अरनेश कुमार बनाम बिहार सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार विधिसम्मत कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय योगदान:
इस संपूर्ण कार्रवाई में चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक भावेश शेंडे, ASI भरत राठौर, आरक्षक ईश्वर नेताम व विजेंद्र कोल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Founder & Chief Editor, Khabar36garh
Mobile no. +917723899232
.
.
📍 BILASPUR: छत्तीसगढ़
👩💻 पेशेवर सफ़र:
-
Khabar36garh के स्थापना से ही पहले दिन से जुड़ी
-
15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, ग्रामीण और शहरी खबरों का गहन कवरेज
-
महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, ग्रामीण विकास और संस्कृति जैसे विषयों में विशेष लेखन
🖋️ नेतृत्व दृष्टिकोण:
-
बेबाक, निष्पक्ष और प्रभावशाली पत्रकारिता
-
टीम बिल्डिंग और मेटाडाटा रिपोर्टिंग
-
पाठकों और समाज के बीच पुल बनाने में अग्रणी
- 📢 विज्ञापन दें — Khabar36garh के साथ!
- ✅ अपने ब्रांड, सेवा या उत्पाद को छत्तीसगढ़ के हर कोने तक पहुँचाएं।
✅ विश्वसनीयता, व्यापक कवरेज और सटीक टार्गेटिंग के साथ प्रचार करें।—🔗 संपर्क करें अभी:📧 ईमेल: info@khabar36garh.co.in
📱 मोबाइल / WhatsApp (विज्ञापन हेतु):
🎯 📞 +91-77238-99232 (Direct Ad Enquiry) 🔥
🕒 24×7 उपलब्धता | Fast Response
📱 फेसबुक / ट्विटर: @MaltiKurrey—
📌 “बात सिर्फ ख़बर की नहीं, आपके ब्रांड की भी है!”
🎯 Khabar36garh — भरोसेमंद मीडिया, प्रभावी प्रचार।