कोरबा में पत्रकारों का सम्मान समारोह संपन्न, सर्व पत्रकार एकता महासंघ ने दिखाई एकजुटता

Uncategorized


कोरबा में पत्रकारों का सम्मान समारोह संपन्न, सर्व पत्रकार एकता महासंघ ने दिखाई एकजुटता

कोरबा, छत्तीसगढ़:
ऊर्जाधानी कोरबा में “सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़” के तत्वावधान में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र देवांगन एवं सांसद प्रतिनिधि हरिश परसाई द्वारा पत्रकारों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय, शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना और एकजुट होकर पत्रकार हितों की रक्षा करना रहा। समारोह में यह संदेश दिया गया कि राज्य में हो रहे अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए महासंघ शासन-प्रशासन तक अपनी बुलंद आवाज पहुंचाएगा।

समारोह की शुरुआत भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी को नमन करते हुए की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एक पत्रकार का कार्य समाज का आइना बनकर सच्चाई को सामने लाना होता है, और ऐसे में यदि पत्रकारों को ही झूठे मामलों में फंसाया जाए, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।

महासंघ का उद्देश्य व चिंताएं:

सर्व पत्रकार एकता महासंघ ने राज्य में हो रही गंभीर आपराधिक गतिविधियों – जैसे गांजा, शराब, चरस, डोडा तस्करी, चोरी, डकैती, हत्या आदि पर चिंता व्यक्त की। संगठन का कहना है कि शासन-प्रशासन की निष्क्रियता के कारण आम जनता भयभीत है और पत्रकारों पर भी फर्जी मुकदमे थोपे जा रहे हैं।

कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे समाज में व्याप्त अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे और असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुहिम चलाएंगे।

कोरबा की चुनौतियां भी रहीं चर्चा में:

कार्यक्रम में यह भी उजागर किया गया कि कोरबा जैसे औद्योगिक जिले में बेरोजगारी एक विकराल समस्या बनी हुई है। पावर प्लांट, खदानों की भरमार होने के बावजूद युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, और रोजगार पाने के लिए रिश्वत देना पड़ता है। मजदूरों का शोषण और भुगतान में अनियमितता जैसी समस्याएं भी चिंता का विषय बनी हुई हैं।

कार्यक्रम स्थल व उपस्थिति:

कार्यक्रम निहारिका स्थित सियान सदन में आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। यह समारोह महासंघ के गठन के बाद कोरबा में आयोजित पहला पत्रकार सम्मान समारोह था।

प्रमुख पदाधिकारी एवं सहभागीगण:

कार्यक्रम में महासंघ के प्रमुख पदाधिकारी –
प्रमोद कुमार बंजारे (अध्यक्ष), केदारनाथ बरेठ (उपाध्यक्ष), श्रवण कुमार घृतलहरे (सचिव), अमर भारद्वाज (कोषाध्यक्ष), कुंवर सिंह राज (सह सचिव),
तथा कोरबा जिला इकाई के –
जावेद अली आजाद (जिलाध्यक्ष), ओमप्रकाश पटेल (जिला सचिव), कैलाशु पटेल (जिला कोषाध्यक्ष) सहित कई ब्लॉक अध्यक्ष, पत्रकार, समाजसेवी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सुगर गांव न्यूज़, R9 भारत न्यूज, IBN24, CGE खबर, नेशनल न्यूज लाइव, अनमोल टीवी, इंडियन महानायक न्यूज़ 24 सहित अन्य मीडिया संस्थानों के पत्रकारों की भी भागीदारी रही।

संघर्ष और सेवा का संकल्प:

कार्यक्रम के अंत में महासंघ से जुड़े पत्रकारों व कार्यकर्ताओं ने एक स्वच्छ, निष्पक्ष और सुरक्षित समाज की स्थापना हेतु संकल्प लिया और पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करने की प्रतिज्ञा की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *