यातायात नियमों के उल्लंघन पर बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही, दो दर्जन से अधिक वाहन जब्त

Uncategorized


बिलासपुर, 13 मई 2025:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के स्पष्ट निर्देशों के तहत बिलासपुर यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। विशेष रूप से मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाकर परिवहन करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है।

यातायात नियमों की अवहेलना पर किसी को नहीं बख्शा जाएगा, यह चेतावनी SSP श्री सिंह ने स्पष्ट रूप से दी है। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में जिले भर में विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत:

  • समस्त थाना, चौकी एवं पुलिस सहायता केंद्रों ने औचक निरीक्षण किए।
  • जहां भी मालवाहक वाहनों में यात्रियों के बैठने की सूचना मिली, वहां तत्काल कार्रवाई की गई।
  • दो दर्जन से अधिक वाहन मालिकों व चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत समन शुल्क वसूलते हुए कार्रवाई की गई।

प्रमुख धाराएं जिनमें कार्रवाई हुई:

  • 97(1)/177: मालवाहक में सवारी बैठाना – समन शुल्क ₹300
  • 119/177: यातायात नियमों का उल्लंघन – समन शुल्क ₹300
  • 184: खतरनाक तरीके से वाहन चलाना – समन शुल्क ₹2000
  • 179(1): पुलिस के आदेश का उल्लंघन – समन शुल्क ₹500

जिला पुलिस को इस संबंध में RTO बिलासपुर एवं रायपुर मुख्यालय से सभी मालवाहक वाहनों की जानकारी प्राप्त हो चुकी है। इन वाहनों की जानकारी सभी थाना व चौकियों को भेज दी गई है ताकि लगातार निगरानी रखी जा सके।

पुलिस की आमजन से अपील:
बिलासपुर यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मालवाहक वाहनों में यात्रा से बचें, क्योंकि यह न केवल अवैध है, बल्कि खतरनाक भी है। ऐसे वाहनों का उपयोग विवाह, छठी, उत्सव या अन्य किसी भी सामाजिक आयोजन में न किया जाए। पहले भी कई गंभीर सड़क हादसों में मालवाहक वाहनों में सवार यात्रियों की जान जा चुकी है।

यातायात पुलिस की सख्त निगरानी टीम लगातार निगरानी कर रही है और नियमित तौर पर जानकारी एकत्र कर त्वरित कार्रवाई कर रही है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *