उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव शामिल हुए सूरमाल साहू समाज के सामूहिक विवाह समारोह में घोयनबहारा में 15 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक शेड, बागबाहरा-पिथौरा मार्ग पर होगा भव्य स्वागत द्वार

Uncategorized


बिलासपुर, 11 मई 2025। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के ग्राम घोयनबहारा में आयोजित सूरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह में समाज के 28 जोड़ों का विधिवत रूप से विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर वर्ष 1975 में इस आयोजन की परंपरा की नींव रखने वाले वरिष्ठ दंपत्तियों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री श्री साव ने इस आयोजन को सामाजिक समरसता और सहयोग की मिसाल बताया। उन्होंने कहा, “सामूहिक विवाह समाज में एकजुटता, सहयोग और पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने वाला प्रयास है। पिछले 50 वर्षों से इसका आयोजन होते आना अनुकरणीय परंपरा है।” उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल और सुखद भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर श्री साव ने घोयनबहारा में सामुदायिक शेड के निर्माण हेतु 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही बागबाहरा से पिथौरा मार्ग पर एक भव्य स्वागत द्वार के निर्माण की भी घोषणा की, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करेगा।

समारोह में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अब एक सामाजिक आंदोलन का रूप ले चुका है। “यह केवल विवाह नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और समानता का प्रतीक है,” उन्होंने कहा।

समारोह में विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू, पूर्व सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, साहू समाज के जिला अध्यक्ष श्री धरमदास साहू, जिला स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष श्री येतराम साहू, सूरमाल साहू समाज के संरक्षक श्री नारायण लाल साहू, श्री भेखलाल साहू, श्री देवेश साहू सहित समाज के अनेक गणमान्यजन, ग्रामीण एवं अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *