कैंची से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्यवाही

Uncategorized


थाना – पचपेड़ी, जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
अपराध क्रमांक – 104/2025, धारा – 296, 118(1) BNS

पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गंभीर मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दिनांक 7 मई 2025 को शाम लगभग 6 बजे, प्रार्थी सूरज लहरे (उम्र 25 वर्ष, निवासी पचपेड़ी) ने थाना पचपेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मल्हार थाना मस्तूरी निवासी पवन कुमार श्रीवास (उम्र 24 वर्ष), जो कि एक सैलून संचालक है, ने आपसी रंजिश के चलते गाली-गलौच करते हुए सिर पर कैंची से वार किया, जिससे प्रार्थी को गंभीर चोट आई।

घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिनमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुज गुप्ता (सी.पी.एस.), तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी श्री लालचंद मोहल्ले (सी.पी.एस.) शामिल हैं। उनके निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 मई 2025 को आरोपी पवन कुमार श्रीवास को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कैंची भी बरामद कर ली है।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रवण कुमार, प्रधान आरक्षक हरेंद्र खूंटे, आरक्षक यशपाल जांगड़े एवं आरक्षक गजपाल जांगड़े की सराहनीय भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *