10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित                               बिलासपुर की उत्कर्ष और राधिका ने प्रावीण्य सूची में बनाया स्थान                                   कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

Uncategorized


बिलासपुर, 07 मई 2025:
माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल (10वीं) एवं हायर सेकंडरी स्कूल (12वीं) परीक्षा परिणाम आज घोषित किए गए। बिलासपुर जिले का हाई स्कूल परीक्षा का औसत परिणाम 75.60 प्रतिशत रहा, जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.43 और बालिकाओं का 80.55 प्रतिशत रहा। इस प्रदर्शन के साथ बिलासपुर जिला राज्य में हाई स्कूल परीक्षा परिणामों में 19वें स्थान पर रहा।

हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा में जिले का औसत परिणाम 82.87 प्रतिशत रहा, जिसमें बालक 78.08 प्रतिशत और बालिका 86.56 प्रतिशत उत्तीर्ण हुईं। इस आधार पर बिलासपुर जिले ने राज्य में 17वां स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। 10वीं की प्रावीण्य सूची में उत्कर्ष केशरवानी (सेजेस उ.मा.शा., मंगला) ने 9वां तथा राधिका दिघ्रस्कर (ड्रीमलैंड स्कूल) ने 10वां स्थान हासिल किया। कलेक्टर ने दोनों विद्यार्थियों को मुँह मीठा कराकर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राएं न सिर्फ जिले बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य प्रफुल्ल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी, सहायक संचालक पी. दासरथी, श्री अखिलेश मेहता, ड्रीमलैंड की प्राचार्य श्रीमती निवेदिता सरकार, मंगला स्कूल की प्राचार्य श्रीमती भानू भारती यादव सहित अन्य शिक्षकगण एवं अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *