थाना रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized


बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्यवाही करते हुए कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब जिसकी अनुमानित कीमत ₹1200 है, बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान ब्रम्हा सौंरा पिता अनंद राम सौंरा, उम्र 35 वर्ष, निवासी सौंरापारा, कलमीटार, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने लगातार सख्त कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी।

7 मई 2025 को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने ग्राम कलमीटार सौंरापारा स्थित आरोपी के घर पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उप निरीक्षक मेलाराम कठौतिया एवं आरक्षक महेन्द्र नेताम का विशेष योगदान रहा।

बिलासपुर पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *