विश्व रेडक्रास दिवस पर बिलासपुर में जनजागरूकता रैली और रक्तदान शिविर का आयोजन

Uncategorized



कलेक्टर की अध्यक्षता में होंगे कई कार्यक्रम

बिलासपुर, 07 मई 2025:
भारतीय रेडक्रास सोसायटी, जिला शाखा बिलासपुर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 08 मई 2025 को विश्व रेडक्रास दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7.00 बजे कलेक्टर एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष की अध्यक्षता में जनजागरूकता रैली से होगी।

यह रैली देवकीनन्दन चौक से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों – सदर बाजार, गोल बाजार, तेलीपारा से होते हुए जिला चिकित्सालय में समाप्त होगी। इसके पश्चात कलेक्टर एवं रेडक्रास प्रबंध समिति के सदस्य जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरण करेंगे। साथ ही कलेक्टर द्वारा रेडक्रास सोसायटी द्वारा उन्नत किए गए चिल्ड्रन वार्डों का निरीक्षण भी किया जाएगा।

दोपहर 11.00 बजे से 3.00 बजे तक जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाभवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसका नेतृत्व स्वयं कलेक्टर करेंगे।

विश्व रेडक्रास दिवस के इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में सेवा, समर्पण और मानवता के मूल्यों को सशक्त करना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *