कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम लमेर में एक्सीडेंटल फायरिंग, युवक घायल

Crime

कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लमेर में दिनांक 05 मई 2025 को शाम लगभग 6 से 7 बजे के बीच गोली चलने की सूचना से क्षेत्र में हलचल मच गई। इस फायरिंग की घटना में ग्राम लमेर निवासी गिरजाशंकर यादव उर्फ दीपक यादव, पिता मनीराम यादव के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

घायल गिरजाशंकर यादव से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय वह अपने मित्र दीपक रजक के साथ गांव में घूम रहा था। इसी दौरान वे दोनों दीनू भोई की दुकान के पास पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात उनके दोस्त छबि यादव से हुई। बातचीत के दौरान छबि यादव ने अपने पास मौजूद एक पिस्तौल दिखाया, जो देखने में नकली प्रतीत हो रही थी। इसी दौरान छबि यादव के हाथ से अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई, जो गिरजाशंकर यादव के पैर में जा लगी।

गंभीर रूप से घायल गिरजाशंकर यादव को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अब वह खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। छबि यादव की निशानदेही पर पुलिस ने पिस्तौल को जब्त कर लिया है और यह पता लगाने में जुट गई है कि वह पिस्तौल उसके पास कहाँ से आई।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी घटना एक दुर्घटनावश हुई फायरिंग (Accidental Firing) है, जिसमें किसी प्रकार का आपसी विवाद, रंजिश या किसी अन्य मकसद की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल कोटा पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *