मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: बिलासपुर से 775 बुजुर्गों का पहला जत्था पुरी, भुवनेश्वर और कोणार्क के लिए रवाना

Uncategorized



जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, यात्रियों में खुशी की लहर

बिलासपुर, 24 अप्रैल 2025।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना एक बार फिर शुरू हो गई है। पाँच वर्षों के अंतराल के बाद योजना के तहत बिलासपुर जिले से 775 बुजुर्ग श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से पुरी, भुवनेश्वर और कोणार्क दर्शन के लिए रवाना हुआ। तीर्थयात्रियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

बिलासपुर, मुंगेली और जीपीएम जिलों के यात्रियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया। स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक और बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्रद्धालुओं में दिखा विशेष उत्साह
बुजुर्ग तीर्थयात्रियों में तीर्थ दर्शन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। कई श्रद्धालु तो समय से काफी पहले स्टेशन पर पहुंच गए थे। 65 वर्षीय श्रीमती अम्बे सिंह ने कहा, “पहले रामलला दर्शन योजना और अब तीर्थ दर्शन योजना ने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता को दर्शाया है। हमारे जैसे बुजुर्गों के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है।”

पंडित ईश्वर पाठक ने कहा, “मुख्यमंत्री की यह पहल प्रशंसनीय है। आर्थिक कारणों से अधूरे रह गए हमारे वर्षों पुराने सपनों को अब पंख मिल गए हैं।” सिरगिट्टी के चन्द्रपाल सिंह राजपूत और जोरापारा सरकंडा निवासी श्री धनी राम अग्रवाल जैसे यात्रियों ने भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया और यात्रा को ‘अमूल्य अवसर’ बताया।

संस्कृति से जुड़ने का माध्यम
विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा, “यह योजना केवल तीर्थ दर्शन का माध्यम नहीं, बल्कि नागरिकों को उनकी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का एक प्रयास है।” उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सराहना करते हुए उन्हें ‘आधुनिक श्रवण कुमार’ की उपमा दी।

यात्रा के दौरान सुविधाओं की भरमार
राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, आवास, स्वास्थ्य सेवाओं सहित सभी आवश्यक सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी और नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *