मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर किया अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का वर्चुअल शुभारंभजिले के 50 ग्राम पंचायतों में शुरू हुई नई डिजिटल सेवाएं

Uncategorized


बिलासपुर, 24 अप्रैल 2025: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने प्रदेशवासियों को पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और प्रदेश के चयनित ग्राम पंचायतों से सीधे संवाद भी किया।

कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत केंदा में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की शुरुआत की गई। इन केंद्रों के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की सेवाओं के साथ वित्तीय समावेशन से जुड़ी सुविधाएं जैसे नगद आहरण, राशि हस्तांतरण, बीमा, पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन आदि ग्रामीणों को अब स्थानीय स्तर पर सुलभ होंगी।

प्रदेश में कुल 1460 और बिलासपुर जिले में 50 ग्राम पंचायतों में ये केंद्र प्रारंभ किए गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों से योजना के क्रियान्वयन, आर्थिक और सामाजिक लाभों पर चर्चा की। साथ ही “मोर गांव मोर पानी” अभियान के तहत जल संरक्षण हेतु संकल्प एवं शपथ ग्रहण का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी, बिहार से दिए गए उद्बोधन का सीधा प्रसारण सभी ग्राम पंचायतों में किया गया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य, सरपंचगण, ग्राम पंचायत के सचिव श्री सालिक राम, डीपीएम श्री नरेंद्र जायसवाल, वीएलई विकेंद्र, एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी उप संचालक श्रीमती शिवानी सिंह और जनपद पंचायत कोटा के सीईओ श्री युवराज सिंह द्वारा किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *