कलेक्टर की अध्यक्षता में एरोड्रम कमेटी की बैठक आयोजित

Featured

बिलासपुर, 27 फरवरी – बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट, बिलासपुर में आज कलेक्टर अवनीश कुमार शरण की अध्यक्षता में एरोड्रम कमेटी एवं एरोड्रम इनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित हुई। यह बैठक बीसीएएस एवं डीजीसीए की गाइडलाइंस के अनुसार साल में दो बार होती है।

बैठक में एसपी, एयरपोर्ट नोडल अधिकारी, डीएफओ, एयरपोर्ट डायरेक्टर, सीएमएचओ, स्थानीय पुलिस अधिकारी सहित अन्य संबंधित सदस्य मौजूद रहे। बैठक में विमान अपहरण जैसी आपात स्थितियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई।

एरोड्रम इनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में विमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ान के दौरान पक्षियों और वन्यजीवों से होने वाले संभावित खतरों पर चर्चा की गई। सभी अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *