बिलासपुर, 30 जनवरी 2025 – राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा द्वारा संपूर्ण भारत में भारतीय मूल निवासी ईसाइयों पर हो रहे अत्याचार और उनके मौलिक अधिकारों के हनन के विरोध में आज देशभर के विभिन्न जिलों में ज्ञापन सौंपा गया। इस अभियान का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सतनाम मोर्चा तुलाराम बंजारे ने किया।
उन्होंने कहा कि भारत में ईसाई समुदाय के खिलाफ हो रहे अन्याय को लेकर राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा सतत संघर्षरत है। इस ज्ञापन सौंपने में भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा और राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा ने भी समर्थन दिया।
इसी क्रम में महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा ने बिलासपुर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि 8 जनवरी 2025 को बिलासपुर में एक बहुत पुराने हॉस्पिटल, जिसकी लीज समाप्त हो गई थी, उसे सरकार द्वारा आगे नहीं बढ़ाया गया। इसके साथ ही कुछ प्रार्थना केंद्रों को भी तोड़ने के आदेश दिए गए, जिससे समुदाय में रोष व्याप्त है।
ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदय तक इस मामले को पहुंचाने की मांग की गई है, साथ ही संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के हनन को तत्काल रोकने की अपील की गई है।
इस ज्ञापन अभियान के तहत मोर्चा ने सरकार से ईसाई समुदाय के हितों की रक्षा करने और उनके अधिकारों की बहाली सुनिश्चित करने की मांग की है।