बिलासपुर | सेवा और संस्कार का संगम: सिंधी युवक समिति ने स्कूली बच्चों को नि:शुल्क बैग वितरित किए,                                वृक्षारोपण कर मनाया कारगिल विजय दिवस

Uncategorized

बिलासपुर, 27 जुलाई 2025 —
सामाजिक सेवा की मिसाल पेश करते हुए सिंधी युवक समिति बिलासपुर द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला तारबाहर के बच्चों को नि:शुल्क स्कूली बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके पश्चात कारगिल विजय दिवस की वीरगाथा स्कूली बच्चों को सुनाई गई, जिससे उनमें देशभक्ति की भावना प्रबल हो सके।

इस विशेष अवसर पर समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज, अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, स्वास्थ्य प्रभारी संजय मतलानी, और वार्ड पार्षद शेख असलम ने बच्चों को प्रेरणादायक बातें बताईं। बच्चों को भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान की जानकारी दी गई।

शाला प्राचार्या श्रीमती पूजा तिवारी, सिंधी युवक समिति के सदस्यगण एवं वार्ड पार्षद के साथ मिलकर स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण कर सभी ने हरियाली और स्वच्छता की दिशा में योगदान दिया।

कार्यक्रम के अंत में शाला परिवार द्वारा समिति के सभी सदस्यों का पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान शाला की शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं और उन्होंने समिति के इस सेवा भाव की सराहना की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: शेख असलम (वार्ड पार्षद), अमर बजाज, मनोहर खटवानी, मनीष लाहोरानी, मोहन मदवानी, अमित संतवानी, कैलाश श्यामनानी, हीरानंद छुगानी, संजय मतलानी, सुनील आहुजा, मनोज सरवानी, राजेश माधवानी, अनुज श्रीवास्तव एवं विद्यालय की शिक्षिकाएं।

सिंधी युवक समिति का यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत है, जिसने न केवल बच्चों की मदद की, बल्कि देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का भी भाव जगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *