स्वास्थ्य योजनाओं की कलेक्टर ने की गहन समीक्षा

Uncategorized

 बिलासपुर, 26 जुलाई 2025

बिल्हा ब्लॉक में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की आज कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने प्रार्थना सभा भवन में गहन समीक्षा की। इस मौके पर आयुष्मान भारत योजना, वय वंदन योजना, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, सिकल सेल रोग स्क्रीनिंग और मौसमी बीमारियों की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

 आयुष्मान भारत योजना में तेजी लाने के निर्देश
बिल्हा ब्लॉक में कुल 3,57,031 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं, जिनमें से अब तक 2,64,544 कार्ड बन चुके हैं। लगभग 92,487 हितग्राही अभी भी इससे वंचित हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एक माह के भीतर सभी शेष कार्ड बनाकर योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचाया जाए। इसके लिए वार्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई।

 वय वंदन योजना की भी हुई समीक्षा
वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही वय वंदन योजना में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि बुजुर्गों को समय पर लाभ मिलना चाहिए और इसके लिए मैदानी अमला सतत सक्रिय रहे।

 गर्भवती महिलाओं की देखरेख अनिवार्य
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक गर्भवती महिला का समय पर पंजीकरण, एएनसी जांच, टीकाकरण एवं पोषण सुविधा सुनिश्चित किया जाए। किसी भी गर्भवती महिला को जांच से वंचित नहीं रहना चाहिए।

 सिकल सेल जांच और मौसमी बीमारियों पर सतर्कता के निर्देश
सिकल सेल जांच एवं उपचार की सीएचसी और पीएचसी स्तर पर समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डेंगू, मलेरिया और जलजनित रोगों के प्रति भी स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने को कहा गया।

 बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, एसडीएम श्री बजरंग वर्मा, सीएमएचओ डॉ. शुभा गढ़ेवाल, डीपीएम पीयूली मजूमदार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं मैदानी अमला उपस्थित रहा।

️ कलेक्टर ने स्पष्ट कहा — “सभी जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुँचना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *