बिलासपुर से बड़ी खबर | परीक्षा में हाईटेक नकल का भंडाफोड़

Uncategorized

थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर | 13 जुलाई 2025

सरकंडा स्थित रामदुलारे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (परीक्षा केंद्र क्रमांक 1309) में आयोजित व्यवसायिक परीक्षा मंडल की उप अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) पद हेतु परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

परीक्षा में शामिल हुई कु. अन्नु सूर्या नाम की परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान संदेहास्पद गतिविधियों के चलते पकड़ा गया। तलाशी लेने पर पता चला कि वह अपने अंतःवस्त्रों में हिडन कैमरा और कान में माइक्रो स्पीकर लगाए हुए थी। वहीं, परीक्षा केंद्र के बाहर उसकी छोटी बहन कु. अनुराधा वॉकी-टॉकी, टैबलेट एवं मोबाइल डिवाइसेस के माध्यम से उससे जुड़े हुए उपकरणों को संचालित कर रही थी, जिससे प्रश्नों के उत्तर बताए जा रहे थे।

केंद्राध्यक्ष श्री पी. मंडल एवं व्यापम अधिकारियों की सतर्कता से इस पूरे नकल रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। महिला व्याख्याता की सहायता से अन्नु सूर्या की तलाशी कर सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस ज़ब्त कर लिए गए हैं। दोनों बहनों के खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज करते हुए सरकंडा थाना पुलिस द्वारा प्रकरण क्रमांक दर्ज किया गया है।

धाराएं जोड़ी गईं:
▪️ धारा 318(2), 112(2), 61(2) BNS
▪️ आईटी एक्ट की धारा 72
▪️ छ.ग. सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 2008 की धारा 03 और 09

पुलिस ने दोनों आरोपितों –
(1) कु. अन्नु सूर्या
(2) कु. अनुराधा, पिता – कलेश्वर राम, निवासी ग्राम कुपरकापा गोरिया, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर –
को दिनांक 14/07/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 3 दिवसीय रिमांड की मांग की, जिसे न्यायालय ने 16 जुलाई 2025 की दोपहर 3:00 बजे तक के लिए स्वीकृत कर दिया है।

 पुलिस अब दोनों बहनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नकल रैकेट में और कौन-कौन शामिल है।

 थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर | 13 जुलाई 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *