बिलासपुर, 14 जुलाई 2025/
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के “संगठन सृजन अभियान” की शुरुआत आज बिलासपुर में संभाग स्तरीय बैठक के माध्यम से की गई। यह बैठक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र नेताम की अध्यक्षता में तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारियों श्री अभिषेक त्रिपाठी एवं श्री विवेक अवस्थी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विजय पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी 08 जिलों की 25 विधानसभा सीटों से निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस विचारधारा से जुड़े निष्ठावान कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए।
बैठक में संगठन विस्तार के आगामी कार्यक्रमों, सर्वोदय संकल्प शिविर, गांधी जी के स्वराज की स्थापना, राजीव गांधी द्वारा सत्ता हस्तांतरण और राहुल गांधी की राजनीतिक शक्तियों के विकेंद्रीकरण जैसे विषयों पर चर्चा हुई।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा ने 73वें और 74वें संविधान संशोधन के अंतर्गत पंचायती राज अधिनियम में शहरी व ग्रामीण निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार दिलाने के संघर्ष को और तेज़ करने की बात कही। वहीं यूंका ज़िला/शहर अध्यक्ष श्री शेरू असलम ने युवाओं को गांधीवादी स्वराज की दिशा में प्रशिक्षित करने पर बल दिया।
प्रदेश प्रभारी श्री विवेक अवस्थी ने हसदेव अरण्य सहित प्रदेश में चल रहे वनाधिकार आंदोलनों में संगठन की भूमिका को मजबूत करने की दिशा में कार्ययोजना बनाने की बात कही।
कार्यक्रम के संयोजक व प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री शिबली मेराज खान ने शहरी क्षेत्र व नगर निगम से जुड़े साथियों को संगठन में स्थान देकर सक्रिय भागीदारी हेतु आभार व्यक्त किया।
इस विस्तारित बैठक में बिलासपुर सहित संभाग के अन्य जिलों से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें ज़िला पंचायत सदस्य, सरपंच, पूर्व व वर्तमान जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, वार्ड पार्षद व पार्षद प्रत्याशी सम्मिलित थे।
उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधियों में सुश्री शहज़ादी क़ुरैशी, श्री अब्दुल खान, श्रीमती सीमा घ्रीतेष, ब्रह्मदेव सिंह, महतराम सिंघरौल, गौरव सिंह, संतोष ढीमर, अंकित प्रजापति, शैलेश मिश्रा, ज़िला पंचायत सदस्य सिवेंद्र कौशिक, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव, संदीप यादव, अनिल कौशिक, सावित्री चंदन, नीरज खूँटे (पामगढ़ सरपंच संघ अध्यक्ष), अविनाश साहू, संदीप मसीह, अयाज़ खान, बालेंद्र सिंह, तरुण यादव, अब्दुल रहमान खान, गलनाज खान और विक्की शर्मा प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री ऋषि पांडेय ने किया।

Founder & Chief Editor, Khabar36garh
Mobile no. +917723899232
.
.
📍 BILASPUR: छत्तीसगढ़
👩💻 पेशेवर सफ़र:
-
Khabar36garh के स्थापना से ही पहले दिन से जुड़ी
-
15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, ग्रामीण और शहरी खबरों का गहन कवरेज
-
महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, ग्रामीण विकास और संस्कृति जैसे विषयों में विशेष लेखन
🖋️ नेतृत्व दृष्टिकोण:
-
बेबाक, निष्पक्ष और प्रभावशाली पत्रकारिता
-
टीम बिल्डिंग और मेटाडाटा रिपोर्टिंग
-
पाठकों और समाज के बीच पुल बनाने में अग्रणी
- 📢 विज्ञापन दें — Khabar36garh के साथ!
- ✅ अपने ब्रांड, सेवा या उत्पाद को छत्तीसगढ़ के हर कोने तक पहुँचाएं।
✅ विश्वसनीयता, व्यापक कवरेज और सटीक टार्गेटिंग के साथ प्रचार करें।—🔗 संपर्क करें अभी:📧 ईमेल: info@khabar36garh.co.in
📱 मोबाइल / WhatsApp (विज्ञापन हेतु):
🎯 📞 +91-77238-99232 (Direct Ad Enquiry) 🔥
🕒 24×7 उपलब्धता | Fast Response
📱 फेसबुक / ट्विटर: @MaltiKurrey—
📌 “बात सिर्फ ख़बर की नहीं, आपके ब्रांड की भी है!”
🎯 Khabar36garh — भरोसेमंद मीडिया, प्रभावी प्रचार।