यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Uncategorized

बिलासपुर, 13 जुलाई 2025/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में आज चेतना भवन रक्षित केंद्र परिसर में “एक दिवसीय यातायात निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया गया। शिविर में यातायात एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क परामर्श व दवा वितरण किया गया।

मुंबई व नगर के प्रतिष्ठित त्वचा विशेषज्ञों की टीम ने शिविर में सेवाएँ दीं। IADVL छत्तीसगढ़ के विशेष सहयोग से आयोजित इस शिविर में त्वचा संबंधी व्याधियों का गंभीरता से परीक्षण कर उपचार किया गया।
मुख्य अतिथि एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि “चिकित्सा सेवा, पुलिस सेवा की तरह ही मानव सेवा का एक सशक्त माध्यम है।”

इस अवसर पर वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहन गुप्ता, डॉ. डेविड हेनरी के मार्गदर्शन में डॉक्टर्स की टीम – डॉ. दीपक सरकार, डॉ. जेपी स्वैन, डॉ. कल्पना लूथरा, डॉ. अदिति बंसल, डॉ. संगीता सिंह समेत 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं।

शिविर के संयोजक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे ने बताया कि यह पहल पुलिस परिवार के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक प्रभावी कदम है। अंत में समस्त चिकित्सकों को पुलिस विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *