 कलेक्टर ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

Uncategorized

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और नैतिक शिक्षा देने के निर्देश
▪ 100% बोर्ड परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों को मिलेंगे ₹2 लाख

बिलासपुर, 12 जुलाई 2025:
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज जिले के शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गहन समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी बीईओ, एबीईओ, प्राचार्य, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों सहित प्रशिक्षु आईएएस श्री अरविंथ कुमारन डी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा के एपीसी एवं जिला प्रोग्रामर उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों और शिक्षकों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 100 प्रतिशत परिणाम लाने वाले स्कूलों को ₹2 लाख तथा 95 प्रतिशत से अधिक परिणाम वाले स्कूलों को ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि जिला खनिज न्यास निधि से प्रदान की जाएगी। इस राशि का उपयोग विद्यालयों के संचालन और विकास में किया जाएगा। वहीं, शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

 गुणवत्ता और नैतिकता आधारित शिक्षा पर ज़ोर

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त और नैतिक शिक्षा देने के लिए अध्यापन शैली में नवाचार जरूरी है। उन्होंने शिक्षकों को यूट्यूब, स्मार्ट क्लास, आईसीटी, सहायक शिक्षण सामग्री, समूह शिक्षण, प्रायोगिक पद्धति तथा दैनिक जीवन से जोड़कर पढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने निर्देशित किया कि शिक्षक बच्चों को समय प्रबंधन, नैतिक शिक्षा, स्वाध्याय, तथा पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए मार्गदर्शन करें। स्वतंत्रता सेनानियों एवं प्रेरणादायक व्यक्तित्वों के जीवन से सीख लेने हेतु समय-समय पर विद्यालय में विशेष सत्र आयोजित किए जाएं।

 पर्यावरण एवं सामाजिक सरोकार की ओर बच्चों को जोड़ने की पहल

विद्यालयों में इको क्लब का गठन कर पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने तथा रेडक्रॉस एवं एनएसएस इकाइयों को सक्रिय करते हुए बच्चों को “हेल्पिंग हैंड” के रूप में तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

 मध्यान्ह भोजन में पोषण का ध्यान

मध्यान्ह भोजन एवं न्यौता भोज में केला, गुड़, चना, मौसमी फल जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थों के वितरण के निर्देश दिए गए। साथ ही पाठ्यपुस्तकों के वितरण की समीक्षा कर शेष पुस्तकों को शीघ्र स्कैन कर वितरित करने के निर्देश भी जारी किए गए।

 डिजिटल शिक्षण सामग्री साझा करने पर बल

जिन शिक्षकों द्वारा पाठ्यवस्तु को सरल और आकर्षक बनाया गया है, उनकी सामग्री को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पूरे जिले में प्रसारित करने की योजना पर भी विचार किया गया ताकि सभी विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें।

欄 सामुदायिक भागीदारी को मिलेगा बढ़ावा

पूर्व छात्रों को विद्यालय में आमंत्रित कर उनका सम्मान करते हुए, विद्यालय की आवश्यकताओं से अवगत कराया जाएगा ताकि समाज से अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो सके।

 निरीक्षण व्यवस्था होगी मजबूत

शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने तथा शिक्षकों को अकादमिक सहयोग देने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *