प्रयास विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रतीक्षा सूची जारी, रायपुर के गुढ़ियारी में 15 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग

Uncategorized

बिलासपुर, 11 जुलाई 2025:
मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की वर्गवार प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। यह सूची विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in पर उपलब्ध है।

प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों को समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, गुढ़ियारी, जिला रायपुर में काउंसलिंग के लिए निर्धारित तिथि पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।

काउंसलिंग की तिथियाँ वर्गवार इस प्रकार निर्धारित की गई हैं:

15 जुलाई – अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (बालक वर्ग)

16 जुलाई – अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (बालिका वर्ग)

17 जुलाई – अनुसूचित जाति (बालक एवं बालिका)

18 जुलाई – अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य व अल्पसंख्यक वर्ग (बालक एवं बालिका)

काउंसलिंग का समय: प्रत्येक दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।

काउंसलिंग में लाने हेतु आवश्यक दस्तावेज:

1. प्रवेश पत्र

2. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र

3. कक्षा 8वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र (सत्र 2024-25)

4. नक्सल प्रभावित क्षेत्र का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

5. शाला स्थानांतरण या शाला छोड़ने का प्रमाण पत्र

6. चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण पत्र

7. सिकलसेल जाँच प्रमाण पत्र

8. विद्यार्थी की 2 पासपोर्ट साइज फोटो

विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर सभी दस्तावेजों के साथ अनिवार्य रूप से काउंसलिंग में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *