मितानिन अनुसूईया राठौर ने रक्तदान कर दिया प्रेरणा का संदेश, हरदीबाजार में नव प्रगति मंच द्वारा शिविर का आयोजन

Uncategorized

हरदीबाजार//कोरबा:-
पाली ब्लॉक के जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 की सदस्य श्रीमती सनिता अनिल टंडन की पहल पर छत्तीसगढ़ नव प्रगति मंच के सौजन्य से हरदीबाजार समरसता भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समेत आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कोयलांचल क्षेत्र होने के कारण हरदीबाजार व आसपास के इलाके कोयले की धूल व डस्ट से बुरी तरह प्रभावित हैं। इसके चलते यहां के किसान, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे विभिन्न गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इन्हीं स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस रक्तदान शिविर की आवश्यकता महसूस की गई।

शिविर की खास बात रही पाली ब्लॉक मितानिन संघ की अध्यक्ष व समाजसेवी अनुसूईया राठौर की सक्रिय भागीदारी। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर एक मिसाल पेश की और क्षेत्रवासियों को सेवा के इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित किया। उनके इस योगदान की सराहना ग्रामवासियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी की।

राठौर ने बताया कि कोयला खदानों के पास बसे क्षेत्रों में बीमारियों का खतरा अधिक है और ब्लड बैंक में हमेशा पर्याप्त रक्त की उपलब्धता बनी रहे, यह सुनिश्चित करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे शिविरों से न केवल जनजागरूकता बढ़ती है, बल्कि ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त भी उपलब्ध हो पाता है।

जनपद सदस्य श्रीमती सनिता टंडन ने बताया कि भविष्य में भी क्षेत्र में इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति रक्त की कमी के कारण असहाय न हो।

नव प्रगति मंच द्वारा आयोजित यह शिविर जनसेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *