PDS में भारी अव्यवस्था, सरकार की लापरवाही से त्रस्त जनता : गोपाल साहू

Uncategorized

AAP का आरोप – “छत्तीसगढ़ में राशन वितरण में गड़बड़ी चरम पर, जल्द सुधार नहीं तो होगा आंदोलन”

कोरबा, 28 जून 2025।
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की अव्यवस्था को लेकर राज्य सरकार और खाद्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल साहू ने कहा कि तीन महीने का चावल एकमुश्त वितरण करने की योजना बिना किसी तैयारी के लागू की गई है, जिससे प्रदेशभर में भारी अव्यवस्था फैली हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य की 13 हजार से अधिक राशन दुकानों में पर्याप्त भंडारण सुविधा नहीं है। इसके चलते न तो चावल ठीक से पहुंच पा रहा है और न ही हितग्राहियों तक समय पर वितरण हो पा रहा है। जून का तीसरा सप्ताह बीतने के बावजूद अब तक केवल 40% चावल का ही वितरण हो सका है। वह भी अधिकांश कार्डधारियों को केवल एक या दो महीने का राशन दिया गया है, जबकि तीन महीने की आपूर्ति घोषित की गई थी।

रायपुर में 73 राशन दुकानें बंद, 70 हजार से अधिक लाभार्थी प्रभावित
श्री साहू ने दावा किया कि राजधानी रायपुर में 73 उचित मूल्य की दुकानें फिलहाल बंद हैं, जिससे लगभग 70 से 75 हजार राशन कार्डधारक प्रभावित हो रहे हैं। नान (NAN) गोदामों से राशन दुकानों तक चावल पहुंचाने के लिए पर्याप्त वाहन भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में कुछ जगहों पर लाभार्थियों को चावल के बदले ₹20 प्रति किलो की दर से नकद राशि दी जा रही है, और वही चावल बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है।

प्रदेशभर से मिल रही अनियमितता की शिकायतें
AAP अध्यक्ष ने बताया कि राज्यभर में PDS के अंतर्गत गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं:

सरगुजा जिले में मृत व्यक्तियों के नाम पर वर्षों से राशन उठाया जा रहा था।

सारंगढ़ (बलौदाबाजार) में खराब गुणवत्ता वाले चावल की आपूर्ति की शिकायतें हैं।

रायगढ़ जिले के जबगा ब्लॉक में राशन वितरण में अनियमितता और सामग्री की कमी पर एफआईआर दर्ज हुई है।

दुर्ग जिले के कुम्हारी में 15 क्विंटल PDS चावल की अवैध जमाखोरी पकड़ी गई, दुकान सील कर दी गई है।

“खाद्य विभाग कुंभकर्णी नींद में” – AAP
श्री साहू ने कहा कि खाद्य विभाग पूरी तरह निष्क्रिय और असंवेदनशील हो गया है। एक ओर प्रदेश की जनता खाद्यान्न के लिए परेशान है, वहीं दूसरी ओर विभाग भ्रष्टाचार और लापरवाही पर आंखें मूंदे बैठा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस गड़बड़ी को सुधारा नहीं गया और पारदर्शिता, जवाबदेही एवं तकनीकी प्रक्रिया को मजबूत नहीं किया गया, तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।

AAP की चेतावनी: हर जिले में होगा विरोध प्रदर्शन
प्रदेश मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनहित के इस मुद्दे को लेकर चुप नहीं बैठेगी। यदि सरकार ने जनता की राशन संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया, तो पार्टी हर जिले में बड़ा जनआंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *