बिलासपुर, 27 जून 2025/
जिला पंचायत बिलासपुर की सामान्य सभा की बैठक आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सदस्यगण, सभी सभापति, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मौसमी बीमारियों और सर्पदंश की दवाओं की उपलब्धता पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि आयुष्मान कार्ड निर्माण में शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित करें और स्वास्थ्य केंद्रों में दवाएं सुचारु रूप से उपलब्ध रहें। सदस्यों ने यह भी शिकायत की कि उप स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों को अनावश्यक रूप से बड़े अस्पतालों में रिफर किया जा रहा है।
बैठक में सभी सदस्यों को ‘निक्षय मित्र’ बनने हेतु प्रेरित करने की अपील की गई। विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याएं जैसे लो वोल्टेज, ट्रांसफार्मर की कमी और खराबी के मामलों पर भी गहन चर्चा हुई। इस पर अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
वन विभाग और उद्यानिकी विभाग को सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण के लिए पौधे उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही डीएपी खाद की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की गई, जिस पर विभागीय अधिकारियों ने एनपीके और एसएसपी खाद के उपयोग को प्रोत्साहित करने की जानकारी दी।
एनटीपीसी सीपत क्षेत्र में राखड़ से उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर भी चिंता जताई गई। स्वास्थ्य विभाग को इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रवाल ने जिले के चारों विकासखंडों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट की स्थिति और उपयोगिता की जानकारी दी। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता संतोष कश्यप, श्रीमती अनुसूइया जागेन्द्र कश्यप, गोंविद राम यादव, भारती नीरज माली, अम्बिका विनोद साहू, चन्द्रप्रकाश सूर्या, निरंजन सिंह पैकरा, अनिता राजेन्द्र शुक्ला, शिवेन्द्र प्रताप कौशिक, राजेन्द्र धीवर, दामोदर कांत, सतकली बावरे, रामखिलावन पटेल, रजनी पिंटू मरकाम, जयकुमारी प्रभु जगत सहित अन्य सदस्य, जनपद अध्यक्षगण, विधायक प्रतिनिधिगण, परियोजना अधिकारी श्रीमती वंदना गवेल, उप संचालक पंचायत श्रीमती शिवानी सिंह तोमर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
—

Founder & Chief Editor, Khabar36garh
Mobile no. +917723899232
.
.
📍 BILASPUR: छत्तीसगढ़
👩💻 पेशेवर सफ़र:
-
Khabar36garh के स्थापना से ही पहले दिन से जुड़ी
-
15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, ग्रामीण और शहरी खबरों का गहन कवरेज
-
महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, ग्रामीण विकास और संस्कृति जैसे विषयों में विशेष लेखन
🖋️ नेतृत्व दृष्टिकोण:
-
बेबाक, निष्पक्ष और प्रभावशाली पत्रकारिता
-
टीम बिल्डिंग और मेटाडाटा रिपोर्टिंग
-
पाठकों और समाज के बीच पुल बनाने में अग्रणी
- 📢 विज्ञापन दें — Khabar36garh के साथ!
- ✅ अपने ब्रांड, सेवा या उत्पाद को छत्तीसगढ़ के हर कोने तक पहुँचाएं।
✅ विश्वसनीयता, व्यापक कवरेज और सटीक टार्गेटिंग के साथ प्रचार करें।—🔗 संपर्क करें अभी:📧 ईमेल: info@khabar36garh.co.in
📱 मोबाइल / WhatsApp (विज्ञापन हेतु):
🎯 📞 +91-77238-99232 (Direct Ad Enquiry) 🔥
🕒 24×7 उपलब्धता | Fast Response
📱 फेसबुक / ट्विटर: @MaltiKurrey—
📌 “बात सिर्फ ख़बर की नहीं, आपके ब्रांड की भी है!”
🎯 Khabar36garh — भरोसेमंद मीडिया, प्रभावी प्रचार।