वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने किया रात्रि गश्त व्यवस्था का औचक निरीक्षण

Uncategorized

बिलासपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) ने शुक्रवार रात जिले की रात्रि गश्त व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग टीमों, फिक्स गश्त पॉइंट्स, सेक्टर और जोनल अधिकारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सजगता और मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय आवासीय परिसर पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। न्यायाधीशों की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र बल गार्डों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

थाना चकरभाठा का आकस्मिक निरीक्षण
श्री सिंह ने रात्रि के दौरान थाना चकरभाठा पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां की रात्रि पहरेदारी तथा गश्त व्यवस्था का मुआयना किया। उन्होंने थाना क्षेत्र में लगे गश्त पॉइंट्स को सतर्कता व सजगता के साथ कर्तव्य निभाने हेतु प्रोत्साहित किया।

गश्त में उत्कृष्ट कार्य पर कर्मियों को सराहा
देवकीनंदन चौक, मगरपारा, तालापारा चौक और पुराना बस स्टैंड चौक में तैनात गश्ती कर्मियों की मुस्तैदी और अच्छी चेकिंग पर उनकी सराहना की गई और उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई।

चेकिंग अधिकार‍ियों को भी दिए निर्देश
रात्रि चेकिंग के दौरान एसएसपी ने अधिकारियों के लोकेशन लेकर उन्हें भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सभी थाना क्षेत्रों को विशेष रूप से संवेदनशील स्थानों जैसे एटीएम, बैंक, आउटर कॉलोनियों में लगातार सक्रिय पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए।

रात्रि गश्त की व्यापक व्यवस्था
एसएसपी के निर्देश पर जिले में रात्रि गश्त व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। प्रत्येक थाना, रक्षित केंद्र और कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी सप्ताह में कम से कम एक गश्त में भाग ले रहे हैं। सभी फिक्स पॉइंट कर्मचारी हथियारों से लैस रहते हैं। रात्रि 12 बजे जोनल गश्त अधिकारी द्वारा चौक-चौराहों पर सभी को एकत्र कर ब्रीफिंग दी जाती है, तत्पश्चात गश्त शुरू होती है।

रात्रि गश्त में शामिल अधिकारीगण
इस रात्रि निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री शिवचरण परिहार, थाना प्रभारी सिरगिट्टी श्री किशोर केंवट, थाना प्रभारी कोनी श्री राहुल तिवारी, थाना प्रभारी तोरवा श्री अभय सिंह बैस, तथा थाना प्रभारी रतनपुर श्री नरेश चौहान उपस्थित रहे।

न्यू डिस्ट्रिक्ट न्यूज़ पोर्टल के लिए —
रिपोर्ट: संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *