बेलतरा में युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, 25 जून को डीईओ कार्यालय घेराव की तैयारी पूरी

Uncategorized

बेलतरा। युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में आज बेलतरा युवा कांग्रेस की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 25 जून को शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रस्तावित डीईओ कार्यालय घेराव आंदोलन की तैयारी पर मंथन करना था।

यह आंदोलन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण के नाम पर प्रदेश के 10,463 स्कूलों को बंद करने तथा 45,000 से अधिक शिक्षकों के पद समाप्त करने के फैसले के विरोध में किया जा रहा है।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय शिक्षा व्यवस्था को कमजोर कर भविष्य की पीढ़ी के साथ अन्याय कर रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा असर बस्तर, जशपुर और अंबिकापुर जैसे आदिवासी क्षेत्रों पर पड़ेगा जहाँ पहले से ही शैक्षणिक संसाधनों की भारी कमी है।

राकेश शर्मा ने कहा कि स्कूल बंद करना समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि सरकार को चाहिए कि वह इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह का अंग्रेजी भाषा विरोधी बयान भारत को वैश्विक मंच से अलग-थलग करने वाला है।

बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी
इस बैठक में जिला प्रभारी राकेश शर्मा, प्रवक्ता ऋषि पांडेय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक रजक, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश कलशा, मनोज सिंह, करम गोरख, छाया पार्षद शैलेश मिश्रा, जिला महासचिव कलाम खान, नियाज खान, महासचिव सोनू भोरे, साहिल खान, प्रशांत सोनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *