कलेक्टर ने किया सघन निरीक्षण, लापरवाह आंगनबाड़ी कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश

Uncategorized

बिलासपुर, 21 जून 2025।
कोटा विकासखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल गांवों का कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज सघन दौरा किया। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर ने सेंदरी, बांसाझाल, टाटीधार, आमगोहन, लूफा, मझगांव समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आंगनबाड़ी में लापरवाही, सीडीपीओ समेत तीन को नोटिस

निरीक्षण के दौरान बांसाझाल आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितताएं पाई गईं। यहां पंजीकृत 35 बच्चों में से केवल दो उपस्थित थे, कार्यकर्ता केंद्र पर मौजूद नहीं थीं, सहायिका रजिस्टर भी प्रस्तुत नहीं कर सकी। इस पर कलेक्टर ने संबंधित सीडीपीओ रुचि श्याम, पर्यवेक्षक कीर्ति नोर्गे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन शुक्ला को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

शिक्षा की गुणवत्ता पर कलेक्टर सख्त

कलेक्टर ने दौरे की शुरुआत सेंदरी स्कूल से की। उन्होंने 12वीं व 10वीं के परीक्षा परिणाम (क्रमशः 85% व 70%) पर असंतोष जताते हुए शिक्षकों को परिणाम सुधारने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने बच्चों की तरह पढ़ाएं और शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो।

स्वास्थ्य, जल, सड़क, आवास की भी ली जानकारी

आमगोहन में जल संरक्षण हेतु इंजेक्शन वेल तकनीक का निरीक्षण करते हुए अन्य गांवों में भी इसे अपनाने के निर्देश दिए। टाटीधार में राशन दुकान की जांच में व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वहीं लूफा गांव में बनाए गए सीएससी का निरीक्षण कर ग्रामीणों से फीडबैक लिया। सुपेत ध्रुव के खेत में डबरी निर्माण (3 लाख की लागत से) का जायजा लिया और मछलीपालन के साथ सब्जी उत्पादन की सलाह दी।

जनमन योजना के कार्यों का अवलोकन

कलेक्टर ने लूफा में पीएम जनमन योजना के तहत बने नए आवास का निरीक्षण कर हितग्राही रामभगत बैगा के परिवार से भेंट की। उन्होंने आमगोहन में 60 लाख की लागत से बन रहे बहुद्देशीय विकास केंद्र का भी निरीक्षण किया जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र, कौशल विकास केंद्र जैसी सुविधाएं एक स्थान पर मिलेंगी। निर्माण कार्य में गुणवत्ता व समयसीमा का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम नितिन तिवारी, एपीओ प्रमिल लठारे, जनपद सीईओ युवराज सिंहा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *