ग्राम पंचायत लगरा में नाली अव्यवस्था से मलेरिया-डेंगू का खतरा, ग्रामीणों में आक्रोश

Uncategorized

रिपोर्टर वही दुल्ला खान

बिलासपुर, छत्तीसगढ़।
ग्राम पंचायत लगरा में नाली निर्माण कार्य के अभाव के कारण पूरे गांव में गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा ग्रामीणों पर मंडरा रहा है। गांव के लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार पंचायत में शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला।

ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल में भी विकास के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई। लाखों रुपये के फंड का सही उपयोग नहीं हुआ, और गांव के मूलभूत विकास कार्य अधूरे ही रह गए। वहीं वर्तमान सरपंच के पास भी विकास कार्यों का पर्याप्त अनुभव न होने के कारण अब तक कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है। हालांकि वर्तमान सरपंच द्वारा नाली निर्माण की बात जरूर कही गई है, लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।

इसके अलावा गांव में 20 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी अब भी पेंडिंग हैं, जबकि हाल ही में 280 परिवारों का नया सर्वे किया गया है। मुख धाम निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड के प्रस्ताव को भी भेजा गया है, परंतु वह भी अब तक स्वीकृत नहीं हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व सरपंच के समय भी पंचायत में कोई बड़ा कार्य नहीं हुआ, जिससे आज तक विकास के नाम पर गांव पिछड़ा ही है। नाली, सड़क, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं अधूरी हैं, जिससे लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों की मांग है कि नाली निर्माण, सड़क मरम्मत व अन्य विकास कार्य शीघ्र शुरू किए जाएं ताकि गांव में व्याप्त बीमारियों व असुविधाओं से राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *