बेलतरा विधानसभा को करोड़ों की सौगात, अरपा व खारू नदी पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल

Development

बिलासपुर, 16 जून | Khabar36garh बिलासपुर नगर ब्यूरो
बिलासपुर जिले की बेलतरा विधानसभा को रविवार को एक बार फिर करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात मिली। इन योजनाओं में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण कार्यों के साथ-साथ अरपा और खारू नदी पर उच्च स्तरीय पुलों का निर्माण शामिल है।

रविवार दोपहर 12 बजे सरकंडा स्थित जिला खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री टोकन साहू, छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साहू, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, बिलासपुर महापौर श्रीमती पूजा विधानी, और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने एक साथ कई विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

इन प्रमुख कार्यों का हुआ भूमिपूजन:

लोधी पारा-सरकंडा-कोनी मार्ग पर अरपा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण

खारू नदी पर सेलरपारा संपर्क मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण

नगर निगम ज़ोन क्रमांक 7 के अंतर्गत विविध शहरी विकास कार्य

मंगला, दीनदयाल कॉलोनी, चाटीडीह और नागौई में सामुदायिक भवनों का निर्माण

नगीना मस्जिद के लिए ₹25 लाख की अनुदान राशि स्वीकृत


विकास कार्यों की इस सौगात को लेकर क्षेत्रीय जनता में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और पत्रकार उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों के उद्बोधन में दिखा विकास का संकल्प

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साहू ने कहा,
“बेलतरा क्षेत्र का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है। पुलों के निर्माण से आवागमन सुगम होगा और व्यापार-व्यवसाय को गति मिलेगी।”

वहीं, विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने बताया कि,
“ये विकास कार्य आने वाले समय में बेलतरा को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र में बदलने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।”

सारांश

इस भूमि पूजन कार्यक्रम के माध्यम से न केवल बुनियादी ढांचे को मज़बूती मिलेगी, बल्कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की वर्षों पुरानी माँगें भी पूरी होंगी। आने वाले समय में इन कार्यों के पूर्ण होने से बेलतरा विधानसभा के विकास को नई दिशा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *