उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बिलासपुर उच्च न्यायालय का औचक दौरा, पुराने दिनों की यादें ताजा कीं

Uncategorized

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं विधि व विधायी कार्य मंत्री श्री अरुण साव ने आज बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय परिसर का आकस्मिक दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने वकालत के दिनों के पुराने अधिवक्ता साथियों से आत्मीय मुलाकात की और पुराने दिनों की स्मृतियों को साझा किया।

डिप्टी सीएम श्री साव ने कहा कि लंबे समय बाद उच्च न्यायालय परिसर आना और अपने अधिवक्ता मित्रों से मिलना उनके लिए एक भावनात्मक क्षण रहा। उन्होंने कहा कि इस दौरान वे अपने पुराने दिनों में लौट गए जब वे इसी परिसर में उप महाधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे।

महाधिवक्ता कार्यालय कक्ष में श्री साव ने एडिशनल एडवोकेट जनरल समेत उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से भेंट कर समसामयिक विधिक विषयों, न्यायिक प्रक्रियाओं तथा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नवीन कानूनों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन विषयों पर उपयोगी सुझावों का भी आदान-प्रदान हुआ, जिससे न्यायिक व्यवस्था के क्रियान्वयन में सुधार संभव होगा।

इस अनौपचारिक मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री सभी अधिवक्ता साथियों से गर्मजोशी से मिले, उनका हालचाल जाना और पुराने दिनों की यादों में खोए नजर आए।

श्री साव ने कहा कि अधिवक्ता जीवन का अनुभव ही उन्हें जनसेवा के इस महत्वपूर्ण दायित्व तक लेकर आया है और यह दौर उनके जीवन का अविस्मरणीय अध्याय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *