पर्यावरण दिवस पर एसबीआई आरसेटी कोनी से निकली जागरूकता रैली, कृषि सखियों ने दिया हरियाली का संदेश

Uncategorized

बिलासपुर, 6जून 2025:
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), कोनी द्वारा पर्यावरण जागरूकता के लिए एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण, हरियाली बनाए रखने और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का अहसास दिलाना रहा।

इस जागरूकता रैली में तखतपुर, मस्तूरी एवं बिल्हा विकासखंड की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” से जुड़ी कृषि सखी दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दीदियों ने हाथों में प्रेरणादायक तख्तियां थामे, पर्यावरण के पक्ष में नारे लगाए और आमजन को पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया।

रैली का सफल संचालन संस्थान के निदेशक श्री राजेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ संकाय दीप्ति मंडल, संकाय सदस्य पुरुषोत्तम कहरा, वीडियोग्राफी ट्रेनर व असेसर रविन्द्र चोपड़ा, सहयोगी अरुण कुमार बंजारे एवं रमाशंकर मसराम, तथा नर्सरी व खेतीबाड़ी प्रशिक्षक दीनदयाल यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण की रक्षा, वृक्षारोपण और प्रकृति से जुड़ाव की शपथ ली। यह आयोजन समाज में सकारात्मक पर्यावरणीय चेतना लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *