रायपुर, 2 जून 2025। प्रदेश को स्वच्छ और हरित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब परिसर से राज्यव्यापी ‘हरित स्वच्छता अभियान’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित वॉकेथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और उपस्थित जनसमुदाय को प्लास्टिक मुक्त रायपुर की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायकगण श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री अनुज शर्मा एवं रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
श्री साव ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण आज एक गंभीर वैश्विक चुनौती बन चुका है और रायपुर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने बताया कि भारत प्रतिदिन करीब 26 हजार टन प्लास्टिक कचरा उत्पन्न करता है, जिसका बड़ा हिस्सा सही तरीके से निस्तारित नहीं होता, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान होता है।
उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा स्थापित कपड़ा थैला वितरण कियोस्क का भी शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों से अपने दैनिक जीवन में साफ-सफाई को अपनाने की अपील की।
हरित भारत – स्वच्छ भारत अभियान का हुआ शुभारंभ
यह अभियान 5 जून – विश्व पर्यावरण दिवस तक चलेगा और इसमें आर.आर.आर. (रिड्यूस, रियूज़, रिसाइकल) सेंटर्स की अहम भूमिका होगी। उप मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की कि वे पुराने कपड़े, किताबें, घरेलू उपकरण इन सेंटर्स में दान कर इस अभियान में भागीदार बनें।
प्रकृति संरक्षण हमारी संस्कृति का हिस्सा – केदार कश्यप
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर राज्य है और हमारी परंपरा रही है कि हम प्रकृति का संरक्षण करें, न कि दोहन। उन्होंने बताया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत इस वर्ष 2.75 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
महिलाओं की भागीदारी से अभियान को मिलेगी गति – महापौर मीनल चौबे
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि यदि हमारी बहनें ठान लें तो कोई भी अभियान असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्लास्टिक डिस्पोजेबल्स पर रोक के लिए ठोस कदम उठाएगा, ताकि नालों की सफाई बनी रहे और बरसात में जलभराव की समस्या ना हो।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., SUDA के सीईओ श्री शशांक पांडेय, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पार्षदगण एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Founder & Chief Editor, Khabar36garh
Mobile no. +917723899232
.
.
📍 BILASPUR: छत्तीसगढ़
👩💻 पेशेवर सफ़र:
-
Khabar36garh के स्थापना से ही पहले दिन से जुड़ी
-
15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, ग्रामीण और शहरी खबरों का गहन कवरेज
-
महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, ग्रामीण विकास और संस्कृति जैसे विषयों में विशेष लेखन
🖋️ नेतृत्व दृष्टिकोण:
-
बेबाक, निष्पक्ष और प्रभावशाली पत्रकारिता
-
टीम बिल्डिंग और मेटाडाटा रिपोर्टिंग
-
पाठकों और समाज के बीच पुल बनाने में अग्रणी
- 📢 विज्ञापन दें — Khabar36garh के साथ!
- ✅ अपने ब्रांड, सेवा या उत्पाद को छत्तीसगढ़ के हर कोने तक पहुँचाएं।
✅ विश्वसनीयता, व्यापक कवरेज और सटीक टार्गेटिंग के साथ प्रचार करें।—🔗 संपर्क करें अभी:📧 ईमेल: info@khabar36garh.co.in
📱 मोबाइल / WhatsApp (विज्ञापन हेतु):
🎯 📞 +91-77238-99232 (Direct Ad Enquiry) 🔥
🕒 24×7 उपलब्धता | Fast Response
📱 फेसबुक / ट्विटर: @MaltiKurrey—
📌 “बात सिर्फ ख़बर की नहीं, आपके ब्रांड की भी है!”
🎯 Khabar36garh — भरोसेमंद मीडिया, प्रभावी प्रचार।