सीपत में विश्व दुग्ध दिवस पर भव्य आयोजन, झलमला दुग्ध सहकारी समिति का शुभारंभ

Uncategorized


📍 बिलासपुर, 1 जून 2025 | संवाददाता – [आपका नाम]

मस्तूरी विकासखंड के सीपत में आज विश्व दुग्ध दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर झलमला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का भी विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पशुधन विकास विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध सहकारी महासंघ मर्यादित देवभोग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान किसानों और पशुपालकों को दूध उत्पादन बढ़ाने के आधुनिक तरीकों, उन्नत पशुपालन एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शुभारंभ के पहले ही दिन समिति द्वारा 11 किसानों से 196 लीटर दूध का संग्रहण किया गया, जिसे सैंपलिंग के उपरांत कोनी स्थित दुग्ध शीत केंद्र के लिए भेजा गया।

इस अवसर पर पशुधन विकास विभाग से संयुक्त संचालक डॉ. जी. एस. एस. तंवर, अतिरिक्त उप संचालक डॉ. टी. डी. सरजाल, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशवंत डहरिया, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्रीमती झूमारानी वैष्णव तथा छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध सहकारी महासंघ मर्यादित कोनी देवभोग से रामेश्वर ठाकुर उपस्थित रहे।

झलमला दुग्ध सहकारी समिति की कमान अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, उपाध्यक्ष राजाराम साहू, सचिव श्रीमती वसुंधरा साहू एवं मीडिया प्रभारी प्रदीप पांडे के हाथों में सौंपी गई है। कार्यक्रम में ग्रामवासी, दुग्ध उत्पादक पशुपालक और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम में रामेश्वर ठाकुर ने दुग्ध दिवस की महत्ता और दूध के पोषण एवं आर्थिक पक्ष पर प्रकाश डाला। डॉ. डहरिया ने उन्नत पशुपालन तकनीकों, डॉ. सरजाल ने एनएलएम योजना अंतर्गत पशुधन बीमा व अन्य शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, संयुक्त संचालक डॉ. तंवर ने उपस्थित जनसमूह से विभागीय योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष राजाराम साहू की अहम भूमिका रही। समापन अवसर पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *