बकरकुदा समाधान शिविर में शामिल हुए प्रभारी सचिव मनोज पिंगुआ, हितग्राहियों के खिले चेहरे

Uncategorized


बिलासपुर, 29 मई 2025:
जिले के प्रभारी सचिव एवं अपर मुख्य सचिव, जेल गृह विभाग श्री मनोज पिंगुआ ने मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम बकरकुदा में आयोजित समाधान शिविर में भाग लिया। यह शिविर ‘सुशासन तिहार’ अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुँचाना है।

श्री पिंगुआ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिविर की सीमाओं से आगे जाकर निरंतर जनसेवा करें और हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाएं। उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान ग्रीष्मकालीन परिस्थितियों को देखते हुए धान के बजाय कम पानी वाली लाभदायक फसलें अपनाएं।

शिविर में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, एसएसपी श्री रजनेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, जनपद सदस्य श्री ज्वाला प्रसाद बंजारे, सरपंच श्रीमती काजल भास्कर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान 14 ग्राम पंचायतों — टिकारी, चौहा, अकोला, बकरकुदा, डोडकी, ईटवा, पाली, विद्याडीह, कुटेला, चकरबेड़ा, डगनिया, सरसेनी, मटिया और बूढ़ीखार — के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। कुल 4656 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 98 प्रतिशत का त्वरित निराकरण किया गया।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जानकारी दी कि सबसे अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड और शौचालय निर्माण से संबंधित थे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जो लोग पहले चरण में आवेदन नहीं दे सके, वे शिविर के दौरान अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महिला समूहों की दीदियों को ₹4.80 लाख की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। कृषि विभाग ने किसानों को लपेटा पाइप सहित अन्य सामग्री दी। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा शिविर में आए लोगों का बीपी, शुगर सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयाँ वितरित की गईं। ग्रामीणों ने इस पहल का भरपूर लाभ उठाया और सरकार के प्रयासों की सराहना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *