अवैध शराब कारोबारियों पर तखतपुर पुलिस का शिकंजा!

Uncategorized

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 28.05.2025
थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
धारा: 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही


👉 पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
👉 कब्जे से 26 नग 180 एमएल प्लेन मदिरा और 04 नग 180 एमएल मसाला मदिरा, कुल 5.400 लीटर शराब, कीमत ₹2480/- जप्त।

गिरफ्तार आरोपी:

  • नाम: दिलीप कुमार साहू
  • पिता: मनहरण लाल साहू
  • उम्र: 40 वर्ष
  • निवासी: ग्राम निगारबंद, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, जिले में नशे व अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 28.05.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में शराब लेकर नहर के रास्ते से पडरिया निगारबंद की ओर पैदल बिक्री हेतु जा रहा है।

इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा तथा एसडीओपी नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही की गई। मौके पर पहुंचकर संदेहास्पद व्यक्ति को रोका गया और पूछताछ पर उसने अपना नाम दिलीप कुमार साहू निवासी निगारबंद बताया।

तलाशी में एक नीले-सफेद तात के झोले से कुल 5.400 लीटर शराब (प्लेन और मसाला) बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹2480/- आँकी गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) छ.ग. आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


इस कार्यवाही में विशेष योगदान

  • निरीक्षक अनिल अग्रवाल
  • प्रधान आरक्षक रामायण सिंह (298)
  • आरक्षक आशीष वस्त्रकार, ओंकार सिंह, सुनील सूर्यवंशी

सूचना एवं प्रसारण हेतु
इंडिया स्क्रिप्ट न्यूज़ पोर्टल
तखतपुर पुलिस, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *