24 घंटे में चोरी का खुलासा, सकरी पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Uncategorized


बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। सकरी पुलिस की सजगता और तत्परता से चोरी की इस घटना में शामिल तीन बाल अपचारियों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया बैग, नकदी और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 मई 2025 को प्रार्थी अवधेश तिवारी, निवासी ग्राम हांफा, ने थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी शादी के उपलक्ष्य में वन चेतना केंद्र, सकरी में आयोजित पार्टी के दौरान अज्ञात चोरों ने उनका बैग चोरी कर लिया। बैग में 40,000 रुपये नकद, एटीएम कार्ड, चेक और चाबी सहित अन्य सामान मौजूद था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर संदेह के आधार पर आवासपारा सकरी निवासी रोहित सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। शुरू में गुमराह करने की कोशिश के बाद कड़ी पूछताछ में उसने अपने साथी अक्षय सूर्या और तीन विधि से संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया बैग, कुल 1900 रुपये नकद, गिफ्ट लिफाफे और चाबियों का गुच्छा बरामद किया गया। प्रकरण में एक विधि से संघर्षरत बालक अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. रोहित सूर्यवंशी पिता शिव कुमार सूर्यवंशी (19 वर्ष)
  2. अक्षय सूर्या पिता अशोक सूर्यवंशी (20 वर्ष)
  3. विधि से संघर्षरत दो बालक (नाम गोपनीय)
  4. एक बालक फरार

विशेष योगदान:
निरीक्षक प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक हेमंत आदित्य, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक चोलाराम पटेल, आरक्षक इंद्रावन सिंह मरकाम, सज्जू अली, पवन बंजारे और रूपेश कौशिक का इस कार्रवाई में विशेष योगदान रहा।

सकरी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना क्षेत्र में की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *