कौड़िया समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक सुशांत शुक्ला, 7062 आवेदनों का हुआ निराकरण

Uncategorized


बिलासपुर, 24 मई 2025 – सुशासन तिहार के तहत विकासखंड मस्तूरी के ग्राम पंचायत कौड़िया में आयोजित समाधान शिविर में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने सहभागिता की। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

विधायक श्री शुक्ला ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रही योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रयासों से ग्रामीणों का जीवनस्तर लगातार सुधर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाए।

शिविर में कुल 7177 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 7062 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अरुणा चंद्रप्रकाश सूर्या, एसडीएम प्रवेश पैकरा, सीईओ जे आर भगत, तहसीलदार सोनू अग्रवाल, टीआई गोपाल सतपथी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक श्री शुक्ला ने समाधान शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और विभागीय कार्यों की जानकारी ली। शिविर में खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना, तथा ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति संबंधी मांगों और शिकायतों का 100 प्रतिशत निराकरण किया गया। वहीं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आवास और शौचालय से जुड़ी समस्याओं का 98 प्रतिशत समाधान किया गया।

शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान पर संतोष और खुशी व्यक्त की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *