सीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 6 लाख रुपये की अमानत में खयानत करने वाला आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

Uncategorized


थाना-सीपत, जिला-बिलासपुर
दिनांक – 22 मई 2025

सीपत पुलिस ने अमानत में खयानत कर 6 लाख रुपये लेकर फरार हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी अनुराग पाण्डेय, जो पहले ट्रांसपोर्ट कंपनी में सीनियर ट्रांसपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत था, नगदी रकम लेकर फरार हो गया था और अपनी बहन की शादी में उक्त रकम खर्च कर दी थी।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

नाम: अनुराग पाण्डेय
पिता का नाम: नागेंद्र पाण्डेय
उम्र: 24 वर्ष
निवासी: ग्राम पण्डौली, थाना अतरौलिया, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

घटना का संक्षिप्त विवरण:

प्रार्थी सुब्रतो राय, निवासी मोपका, थाना सरकंडा (हाल मुकाम ग्राम पंधी, थाना सीपत), ने पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में बताया कि वह वर्ष 2022 से बिलासपुर रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रांसपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसी कंपनी में आरोपी अनुराग पाण्डेय सीनियर ट्रांसपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत था और कैश लाकर का इंचार्ज भी वही था। लाकर की चाबी भी उसके ही पास रहती थी।

अनुराग पाण्डेय ने कंपनी की नगदी रकम ₹6,00,000 का गबन किया और अपने गृह ग्राम पण्डौली फरार हो गया। शिकायत मिलने पर थाना सीपत में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

साइबर सेल की मदद से मिली सफलता:

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी ने एक विशेष टीम गठित की। साइबर सेल की सहायता से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर टीम आजमगढ़ के ग्राम पण्डौली पहुंची और आरोपी को उसके निवास स्थान से हिरासत में लेकर वापस सीपत लाई।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने वह राशि अपनी बहन की शादी में खर्च की थी। आवश्यक साक्ष्य, गवाहों के बयान और आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर उसे दिनांक 22 मई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

टीम का सराहनीय योगदान:

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक कौशल वस्त्रकार, प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल सिंह, एवं आरक्षक लक्ष्मण चंद्रा की अहम भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *