बिलासपुर में ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव की अध्यक्षता में विद्युत व्यवस्था को लेकर अहम समीक्षा बैठक

Uncategorized



— अधिकारियों को दिए तत्काल सुधार के सख्त निर्देश

बिलासपुर, 21 मई 2025।
छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने मंगलवार को बिलासपुर कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभा कक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता सहित विद्युत व्यवस्था से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस समीक्षा बैठक में बिलासपुर संभाग आयुक्त श्री सुनील कुमार जैन, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर, कार्यपालक निदेशक श्री ए.के. अंबस्थ, नगर निगम आयुक्त, जिला पंचायत सीईओ और डीएफओ भी उपस्थित थे।

डॉ. यादव ने जिले में चल रहे विकास कार्यों — जैसे आरडीएसएस योजना, पीएम सूर्यघर योजना, स्मार्ट मीटर योजना — की गहन समीक्षा की। गर्मी के चलते बिजली लोड में हो रही वृद्धि और उससे उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश से पहले ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइनों की स्थिति सुधारने के लिए जरूरी कदम तुरंत उठाए जाएं।

बैठक के दौरान संभाग आयुक्त ने बार-बार बिजली सप्लाई बंद होने पर नाराजगी जताते हुए विशेषकर वाटर वर्क्स की पानी आपूर्ति प्रभावित होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने रात्रिकालीन विद्युत आपूर्ति बनाए रखने हेतु अतिरिक्त ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

स्मार्ट मीटर योजना को लेकर भी बैठक में जोर दिया गया। डॉ. यादव ने सभी शासकीय आवासों और कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने और आम उपभोक्ताओं को इसके लाभों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।

नगर निगम आयुक्त ने मेंटनेंस कार्यों में सहयोग के लिए निगम की ओर से आवश्यकतानुसार स्टाफ और वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

बैठक के अंत में डॉ. रोहित यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत प्रदाय से जुड़ी सभी आवश्यक मरम्मत और सुधार कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए और भविष्य में व्यवधान न हो, इसके लिए पूर्व योजना के अनुसार कार्य सुनिश्चित करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *