महिला संबंधी अपराध पर सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

Uncategorized


थाना – सरकंडा | जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
अप.क्र.- 726/2025 | धारा – 296, 115(2), 351(2), 75(1) बीएनएस

सरकंडा थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ और धमकी देने के गंभीर मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पढ़ाई करती है और उसकी पहचान तारन निर्मलकर नामक युवक से हुई थी। आरोपी कभी-कभी फोन पर बात करता था। दिनांक 12.05.2025 को उसने घुमाने का बहाना बनाकर पीड़िता को अपने साथ ले गया और उस दौरान अश्लील बातचीत करते हुए छेड़छाड़ की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

इतना ही नहीं, आरोपी ने 18.05.2025 को पीड़िता के घर पहुंचकर दोबारा मारपीट की, गाली-गलौच और छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर सरकंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 19.05.2025 को आरोपी तारन निर्मलकर (उम्र 31 वर्ष, निवासी भैरव नगर, कालिका नगर, तिफरा थाना सिरगिट्टी) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

सरकंडा पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *