ब्रेकिंग न्यूज़: आमागोहन समाधान शिविर में बोले सीएम साय – “भ्रष्टाचार और घूसखोरी को किया जा रहा बंद”

Uncategorized


बिलासपुर। आमागोहन में आयोजित समाधान शिविर के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने गरीबों के आवास छीनने का काम किया और सिर्फ इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित किया क्योंकि उसमें प्रधानमंत्री का नाम जुड़ा हुआ था।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में उनकी सरकार बनते ही 18 लाख पीएम आवास स्वीकृत किए गए, जिससे हजारों परिवारों को राहत मिली है। साथ ही उन्होंने ‘महतारी वंदन योजना’ के अंतर्गत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।

श्री साय ने धार्मिक आस्था से जुड़े कार्यक्रमों पर भी जोर देते हुए कहा कि ‘रामलला दर्शन योजना’ के तहत 22 हजार से अधिक लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा दर्शन योजना’ के जरिए प्रदेशवासियों को देशभर के धार्मिक स्थलों की यात्रा की सुविधा दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम भ्रष्टाचार और घूसखोरी की सभी व्यवस्थाओं को बंद कर रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया, लेकिन आज घोटालेबाज और फर्जीवाड़ा करने वाले जेल में हैं, और कई अन्य भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *