सकरी पुलिस की बड़ी कामयाबी – शातिर चोर गिरफ़्तार, पांच चोरी के मामलों का खुलासा

Uncategorized


बिलासपुर, 18 मई 2025: सकरी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर लगाम लगाते हुए सकरी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पांच अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की वारदातों का पर्दाफाश किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में महेंद्र उर्फ मोनू प्रजापति (उम्र 24 वर्ष) निवासी बंधवापारा, सकरी और जालेश्वर उर्फ जल्लू पाल (उम्र 32 वर्ष) निवासी बजरंगपारा, सकरी शामिल हैं। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 17 मई 2025 को प्रार्थी सनत कुमार बंजारे ने थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान (गायत्री मंदिर के पास) से अज्ञात आरोपियों ने ताला तोड़कर लोहे की चादर, एंगल और पाइप चुरा लिए हैं। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 132/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। शुरू में पुलिस को गुमराह करने के प्रयास के बाद, कड़ी पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपियों द्वारा कबूल की गई वारदातें:

  • 14 मई को गायत्री मंदिर के पास एक वेल्डिंग एवं फर्नीचर दुकान से चोरी
  • 15-16 मई की रात भवानी ढाबा के पास से बिजली का तार और टुल्लू पंप चोरी
  • होली की रात सरस्वती शिशु मंदिर से चावल, दाल, कुर्सी, पंखा चोरी
  • होली के अगले दिन उस्लापुर साई नगर में निर्माणाधीन मकान में चोरी की कोशिश
  • वन चेतना के सामने ठेला से सिगरेट, गुटका, चॉकलेट, कोल्ड्रिंक और नगदी चोरी

जप्त सामग्री में शामिल हैं: लोहे के प्लेट, एंगल, पाइप, चॉकलेट डिब्बा, कुर्सी, टुल्लू पंप एवं ताला तोड़ने के उपकरण।

विशेष पुलिस टीम का योगदान:

  • निरीक्षक प्रदीप आर्य
  • उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य
  • प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप
  • आरक्षक धर्मेंद्र राजपूत, सुमंत कश्यप, आशीष शर्मा

सकरी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में चोरियों पर अंकुश लगेगा और आमजन को राहत मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *