कलेक्टर ने राइस मिलर्स की बैठक ली, 13 मई को धान नीलामी का दूसरा चरण

Uncategorized

समाचार स्क्रिप्ट (न्यूज़ पोर्टल के लिए):


बिलासपुर, 12 मई:
जिले में बचे हुए धान की नीलामी प्रक्रिया को लेकर आज कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राइस मिलर्स की बैठक ली। उन्होंने मिल मालिकों को निर्देश दिए कि वे 13 मई को आयोजित हो रही नीलामी के दूसरे चरण में सक्रिय रूप से भाग लें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में एनएएन और एफसीआई को धान दिए जाने के बाद कुल 1100 स्टैक धान शेष था, जिसमें से 400 स्टैक का उठाव प्रथम चरण की नीलामी में हो चुका है। अब करीब 700 स्टैक धान विभिन्न संग्रहण केंद्रों में नीलामी के लिए तैयार है।

राज्य शासन द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार, मोटा धान पुराने बारदाना में 1900 रुपये तथा नए बारदाना में 1950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेचा जाएगा। वहीं पतला धान पुराने बोरे में 2050 रुपये और नए बोरे में 2100 रुपये प्रति क्विंटल में उपलब्ध होगा।

बैठक में कलेक्टर ने स्टैकों की प्राइस मैचिंग के अनुसार शीघ्र उठाव के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आवंटित स्टैक का उठाव 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा।

राइस मिलर्स ने धान उठाव में हमालों की कमी की समस्या को उठाया, जिस पर कलेक्टर ने डीएमओ को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। साथ ही अन्य समस्याओं को भी संज्ञान में लेते हुए राज्य शासन से समाधान की पहल करने का भरोसा दिलाया।

बैठक में खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया, डीएमओ शंभूनाथ गुप्ता, नान प्रबंधक संजय तिवारी, सभी फूड इंस्पेक्टर तथा राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *