सुशासन तिहार 2025: समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु बिलासपुर में समाधान शिविर आयोजित

Uncategorized


ग्रामीणों को मौके पर मिला योजनाओं का लाभ | जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित

बिलासपुर, 05 मई 2025 — मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप प्रदेशभर में सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में आज बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के ग्राम बरतोरी एवं मस्तूरी ब्लॉक के जयरामनगर में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान तथा शासकीय योजनाओं का त्वरित लाभ पहुंचाना है।

4135 आवेदनों का मौके पर हुआ निराकरण

बरतोरी में आयोजित समाधान शिविर में कुल 4235 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4135 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। वहीं, जयरामनगर में 188 में से 150 आवेदनों का निपटारा किया गया। शिविर में आसपास के ग्राम पंचायतों से भी ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे।

अधिकारियों ने की संवेदनशीलता से कार्य करने की अपील

इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष डॉ. राम कुमार कौशिक, जिला पंचायत सदस्य श्री गोविंद यादव समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना जाए और उनका शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने जल संरक्षण व वैकल्पिक फसल अपनाने के लिए भी ग्रामीणों से आग्रह किया।

मौके पर वितरित हुए लाभकारी सामग्री

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया गया। राजस्व विभाग द्वारा किसान किताबें, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड, पंचायत विभाग द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राईसिकल वितरित की गईं।

सुशासन तिहार के इस चरण में शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम देखा गया, जिससे ग्रामीणों में उत्साह एवं विश्वास की भावना देखने को मिली।


अगर आप चाहें तो मैं इसका छोटा संस्करण या सोशल मीडिया पोस्ट फॉर्मेट भी बना सकता हूँ। क्या आप चाहेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *