गंभीरता और सक्रियता से काम करें अधिकारी, कोताही बर्दाश्त नहीं – उप मुख्यमंत्री अरुण सावनगरीय प्रशासन, पीएचई और पीडब्ल्यूडी के कार्यों की समीक्षा

Uncategorized


बिलासपुर, 26 अप्रैल 2025।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बालोद जिले के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास, लोक निर्माण (PWD) तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की। बालोद कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पेयजल संकट से बचाव हेतु पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। श्री साव ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए और समय रहते सभी संभावित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।

समीक्षा बैठक में सांसद श्री भोजराज नाग भी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करना अनिवार्य है।

बैठक में जिले के सभी नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था, 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत कार्यों, नगर स्वच्छता, सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति और अटल परिसरों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। बालोद नगर पालिका की समीक्षा के दौरान श्री साव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि बालोद को जिला मुख्यालय के अनुरूप सुविधाएं दी जाएं और नागरिकों को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित की जाएं। इसके साथ ही उन्होंने सभी निकायों को शहरवासियों की जरूरतों और अपेक्षाओं के अनुरूप सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए।

सुशासन तिहार के आवेदनों का समयसीमा में करें निराकरण

श्री साव ने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की भी समीक्षा की। उन्होंने आवेदनों के त्वरित और समयबद्ध निपटारे के निर्देश दिए तथा नगर निकाय अधिकारियों को नियमित रूप से सुबह नगर भ्रमण कर जमीनी हकीकत का आकलन करने को भी कहा।

पेयजल के लिए 70 नए ट्यूबवेल की स्वीकृति

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि जिले में पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ करने हेतु 70 नए ट्यूबवेल की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने हैण्डपंप खराब होने पर त्वरित वैकल्पिक जल आपूर्ति की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि

लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री साव ने सभी निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने और शत-प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ कार्य कर शासन और प्रशासन की सकारात्मक छवि बनाएं ताकि नागरिकों में भरोसे का भाव पैदा हो।

बैठक में बालोद कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल सहित अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *