उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने चंगोराभाठा में महतारी सिलाई केंद्र का किया शुभारंभआत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करेंगी प्रशिक्षित महिलाएं

Uncategorized


प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 20 अप्रैल 2025

रायपुर। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव ने आज रायपुर के चंगोराभाठा क्षेत्र में महतारी सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया। रायपुर नगर निगम द्वारा संचालित इस केंद्र में महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी।

शुभारंभ अवसर पर श्री साव ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से संवाद भी किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “यह सिलाई केंद्र प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त करेगा। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम है।”

उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि इस तरह के केंद्र अन्य जिलों में भी खोले जाएंगे ताकि प्रदेश की अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो सकें।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने इस पहल के पीछे की प्रेरणा साझा करते हुए बताया कि स्थानीय महिलाओं की मांग और आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने इस केंद्र की आवश्यकता को उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था, जिसे उन्होंने तत्परता से स्वीकार किया और आज यह योजना साकार हुई।

शुभारंभ कार्यक्रम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अमरजीत छाबड़ा, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौर, आयुक्त श्री विश्वदीप, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *