पूर्ण विकसित एयरपोर्ट की मांग पर निषाद समाज का भूख हड़ताल

Uncategorized

बिलासपुर, 27 मार्च 2025: निषाद समाज ने राघवेंद्र सभा भवन में एक दिवसीय भूख हड़ताल कर पूर्ण विकसित एयरपोर्ट की मांग उठाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हर प्रसाद एवं जिला अध्यक्ष ने की, जिसमें 15-20 लोग शामिल हुए।

समाज ने केंद्र सरकार से विलास देवी केवट एयरपोर्ट के लिए O4C लाइसेंस, 300 करोड़ की अनुदान राशि और 287 एकड़ जमीन की वापसी की मांग की, जिससे रनवे का विस्तार 1500 मीटर से 2800 मीटर तक हो सके। इससे बड़े विमानों की लैंडिंग और देश के प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों की सुविधा मिल सकेगी।

साथ ही, नाइट लैंडिंग की सुविधा की भी मांग उठाई गई, क्योंकि तमिलनाडु में छह एयरपोर्ट पर यह सुविधा उपलब्ध है, जबकि छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक ही है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र घीवार, सरपंच चंदन कुमार केवट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *