एसडीएम ने की औचक निरीक्षण, 33 कर्मचारी गैरहाजिर, सभी को नोटिस जारी

Uncategorized

बिलासपुर, 20 मार्च 2025 – कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार एसडीएम कोटा नितिन तिवारी ने 19 मार्च को अपने अनुविभाग के प्रमुख कार्यालयों का सुबह 10 बजे औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 33 अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी से नदारद पाए गए, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

निरीक्षण के दौरान जनपद कार्यालय कोटा, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय, तहसील कार्यालय और विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसी) कार्यालय में कर्मचारी निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं थे। रिपोर्ट के अनुसार, जनपद कार्यालय कोटा के 14, महिला एवं बाल विकास विभाग के 15, और बीआरसी कार्यालय के 4 कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित मिले।

एसडीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित कर्मचारियों के एक दिन के वेतन काटने की चेतावनी दी गई है।

प्रशासन द्वारा अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए आगे भी इसी प्रकार की निरीक्षण कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *