रक्तदान महादान: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रेडक्रॉस द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

Social

बिलासपुर, 08 मार्च 2025 – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रार्थना सभा भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर महापौर श्रीमती पूजा विधानी और कलेक्टर एवं रेडक्रॉस अध्यक्ष श्री अवनीश शरण ने कार्यक्रम की अगुवाई की। नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।

शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 167 यूनिट रक्तदान किया, जिससे जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलने की संभावना बढ़ गई। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने स्वयं रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और सभी को रक्तदान करने की प्रेरणा दी। यह तीसरी बार था जब उन्होंने रेडक्रॉस के शिविर में रक्तदान किया।

महापौर व कलेक्टर की अपील

महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं और रक्तदान को “महादान” बताते हुए रक्तदाताओं की सराहना की। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कहा, “आज महिलाओं ने रक्तदान कर एक और सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है, जिससे अनगिनत जरूरतमंदों को नया जीवन मिलेगा।” उन्होंने रक्तदान को समाज के लिए सबसे बड़ी सेवा बताते हुए इसे निरंतर करने की अपील की।

शिविर में प्रमुख योगदान

इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक, छात्र-छात्राएं, महिला पार्षदों, वार्ड से आमंत्रित रक्तदाताओं तथा ‘टीम मानवता’ का विशेष सहयोग रहा। रेडक्रॉस सोसायटी के राज्य प्रतिनिधि श्री बृजेंद्र शुक्ला ने भी रक्तदान किया।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. बी. एल. गोयल, कोषाध्यक्ष डॉ. राजीव अवस्थी, श्री सुरेंद्र गुम्बर, श्री अमरजीत सिंह दुआ, डॉ. एम. ए. जीवनी, श्री सौरभ सक्सेना, श्री आदित्य पांडे, श्री लक्ष्मी नारायण मिश्रा, श्री मनीष मिश्रा, श्री सुशील राजपूत, सुश्री गीतेश्वरी चंद्रा, सुश्री नेहा राय, सुश्री रचना राय, सुश्री नॉरिस जेहरा समेत सिम्स जिला चिकित्सालय एवं एकता ब्लड बैंक की टीम भी उपस्थित रही।

रेडक्रॉस द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर न सिर्फ महिलाओं के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक सहयोग और सेवा की एक मिसाल भी पेश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *