मंडल/सेक्टर कमेटियों के गठन को लेकर कांग्रेस भवन में हुई महत्वपूर्ण बैठक, संगठनात्मक मजबूती पर दिया गया जोर

Uncategorized

बिलासपुर, 29 जुलाई 2025 –
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज कांग्रेस भवन में मंडल और सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ज़िला प्रभारी, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री उमेश पटेल ने की। इस अवसर पर विधायकगण, पूर्व विधायक, ब्लॉक प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, समन्वयक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन शहर प्रवक्ता श्री ऋषि पांडेय ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष श्री जावेद मेमन ने किया।

प्रभारी उमेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “उदयपुर संकल्प शिविर के प्रस्तावों के अनुरूप प्रदेश भर में मंडल और सेक्टर कमेटियों का पुनर्गठन किया जा रहा है। संगठन सृजन के इस अभियान में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर सक्रिय व प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं को अवसर दिया जाएगा।” उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति–एक पद की नीति के तहत 50% पद महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग और 50% युवाओं को दिए जाएंगे। साथ ही, कमेटियों के गठन में भौगोलिक संतुलन का भी ध्यान रखा जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेसजनों को जिला स्तर पर समायोजित किया जाएगा।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि “पूर्व में शहर को 8 मंडलों और 44 सेक्टरों में विभाजित किया गया था। अब पुनर्गठन की प्रक्रिया में ब्लॉक प्रभारी और अध्यक्ष आपसी समन्वय से समिति बनाएंगे। सभी सदस्यों को चर्चा के बाद ही नामित किया जाएगा।”

ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि “नवीन परिसीमन और पंचायत क्षेत्रों के आधार पर लगभग 25–30 बूथों में एक मंडल और 5–10 बूथों में एक सेक्टर का गठन होगा। भौगोलिक स्थिति के अनुसार संख्या में लचीलापन रखा जाएगा।”

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश और प्रभारी उमेश पटेल व स्थानीय विधायकों की सहमति से जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी द्वारा ब्लॉक समन्वयकों और प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई:

रतनपुर ग्रामीण ज़ोन: समीर अहमद

बेलतरा शहर: देवेन्द्र सिंह

बेलतरा ग्रामीण: प्रभारी – जगदीश कौशिक, सहायक – आशीष शर्मा

मस्तूरी: समन्वयक – भोलाराम साहू

रतनपुर नगर: शीतल जायसवाल

सकरी: अमित साहू

तखतपुर ग्रामीण: अभ्युदय तिवारी

कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव ने बताया कि कोटा विधानसभा में पूर्व से ही एक सशक्त संगठनात्मक ढांचा कार्यरत है और अब पुनर्गठन में ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जाएगा। ब्लॉकों में बैठकें हो चुकी हैं और शीघ्र मंडल/सेक्टर गठन पूर्ण किया जाएगा।

मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया ने कहा कि “राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे जी की संगठनात्मक सोच के अनुरूप यह ढांचा बूथ से जिला स्तर तक सशक्त कांग्रेस संगठन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हर जिम्मेदारी कार्य क्षमता के अनुसार सौंपी जाएगी।”

इस महत्वपूर्ण बैठक में अनेक वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी शामिल हुए जिनमें प्रमुख हैं:
पूर्व विधायक बैजनाथ चंद्राकर, श्रीमती रश्मि सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, पूर्व महापौर रामशरण यादव, राजेन्द्र साहू, प्रमोद नायक, नरेंद्र बोलर, शेख नजीरुद्दीन, भरत कश्यप, पंकज सिंह, देवेंद्र सिंह, स्वप्निल शुक्ला, अशोक राजवाल, आत्मजीत मक्कड़, शिबली मिराज, सिद्धांशु मिश्रा, आशीष गोयल, नजीम खान, जितेन्द्र पांडेय, विवेक बाजपेयी, राकेश शर्मा, महेश दुबे, लक्की मिश्रा, रमाशंकर बघेल सहित शहर व ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्षगण, पार्षदगण एवं सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *