बिलासपुर पुलिस की मानवीय पहल – सड़क सुरक्षा और गोवंश रक्षा का संयुक्त अभियान

Uncategorized

बिलासपुर, 29 जुलाई 2025 —
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) के निर्देशन में बिलासपुर पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं गोवंश व वाहन चालकों की सुरक्षा हेतु एक सराहनीय अभियान की शुरुआत की है। छत्तीसगढ़ सीसीटीवी एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के सभी थानों, चौकियों और यातायात पेट्रोलिंग वाहनों हेतु 1000 रेडियम पट्टियां वितरित की गईं।

रेडियम पट्टी वितरण का उद्देश्य रात्रिकालीन दुर्घटनाओं में कमी लाना है, जब सड़कों पर घूमते गोवंश दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। अब रेडियम पट्टी से जानवर दूर से ही दिखेंगे और वाहन चालक सतर्कता से वाहन चला सकेंगे।

चेतना भवन में आयोजित कार्यक्रम में सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी, डायल-112, पेट्रोलिंग टीमें एवं लगभग 100 पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सीसीटीवी एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, पूर्व अध्यक्ष रोहन जैन सहित टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जयसवाल, ग्रामीण अर्चना झा, यातायात रामगोपाल करियारे सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

“अतुलनीय बिलासपुर – सुरक्षित बिलासपुर” के तहत यह पहल सड़क सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *